पैसे ! जिसका नाम सुन कर सब के कान खड़े हो जाते है। यह हमारे जीवन की आवश्यकता है, जिस के लिए सालो की मेहनत लगती है। लेकिन पैसे को कमाने के लिए हमारे जीवन के सुख-चैन और खुशियाँ को खो देना गलत होता है।
सुखी होने के लिए क्या पैसे होना आवश्यक है?
हम सब जानते है की पैसे कमाने के लिए जीवन मे कुछ न कुछ तो त्यागना ही पड़ता है, लेकिन इस का मतलब यह नहीं है की हमारे हिस्से की खुशी को ही त्याग कर दे।
क्या पैसे से ही जीवन सफल बनता है?
जीवन को सफल तभी बनाया जाता है जब मन मे शांति हो और मन मे शांति तभी होती है जब पैसे हो, मगर लालच नहीं होना चाहिए, क्योंकि लालच से जीवन असफल बन जाता है।
अगर जीवन मे कुछ बड़ा करना हो तो उसके लिए पैसो की आवश्यकता भी बड़ी होती है, तो उसके लिए करोड़ो-अरबों रुपयों को कमान पड़ता है,इस मे कोई लालच की बात नहीं है।
क्या समाज मे पैसे से ही इज्जत मिलती है?
हमरा समाज भी उसी व्यक्ति को इज्जत देता है जो पैसे कमाता है या फिर जिस के पास ज्यादा पैसे हो।
जीवन मे पैसो को कितना महत्व देना चाहिए?
आम आदमी को एक अच्छा जीवन जीने के लिए पैसो की आवश्यकता होती है। मगर पैसो को ही प्राथमिकता देना सही नहीं होता।